India Win Semifinal Against Australia (Kangaroo)

नमस्कार दोस्तों आज चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल मैच जो कि India Vs Australia के बीच थी जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की है , ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसमें वो गलत साबित हुए | India Win Semifinal

Pitch Report –

दुबई में खेले जाने वाला आज का मैच India Vs Australia का सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ Pitch Report के मुताबिक ये पिच गेंदबाजी के लिए बढ़िया है और बल्लेबाजों के लिए इतनी खास नहीं है इस स्टेडियम में आज तक किसी भी टीम ने 266 रन चेस नहीं किए है , पिच के मुताबिक 260 से 270 रन काफी बढ़िया स्कोर कहलाता है जिसमें जीत के चांस 80 प्रतिशत तक होता है |

Australia की बल्लेबाजी –

लगातार भारत13 टॉस हारकर आज फिर से एक टॉस हारी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और अपनी पहली इनिंग में 264 रन बनाकर Last की ओवर में ऑल आउट हो गई ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए – Head ने 39 रन बन जो कि बहुत घातक नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें वरुण चक्रवती ने अपनी बॉल में फसाकर कैच आउट कर के चलता किया वही ओपनर खिलाड़ी कूपर को शमी ने शून्य रन पर आउट किया, कप्तान स्मिथ ने एक अच्छी कप्तानी पारी खेलते हुए मैच का मोर्चा संभाला जिनका साथ लॉबिस्चेंगने ने दिया एक अच्छी पार्टनरशिप Build की हालांकि स्मिथ 73 रन बनाकर आउट हो गए, स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स केरी ने एक अच्छी पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 264 रन बना पाई अंत में एलेक्स केरी को श्रेयस अय्यर के बहुत ही शानदार थ्रो ने उन्हें 61 रन आउट कर दिया, मैक्सवेल जो कि अंतिम ओवरों के बीच में काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते है जिनसे भारत को खतरा काफी ज्यादा था और मैक्सवेल ने आते ही असर पटेल की बॉल शानदार छक्का मारा पर असर पटेल ने उसकी अगली गेंद पर ही उनकी Stump उखाड़ फेंकी और मैक्सवेल को 7 रन पर चलता कर दिया, इस तरह ऑस्ट्रेलिया गिरते लड़खड़ाते हुए भी एक शानदार Score पर आ पहुंची थी.

भारत की गेंदबाजी –

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत में ही एक विकेट गिर चुकी थी, ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ा बहुत मोर्चा संभाला जिसके चलते लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 रनों का लक्ष्य आराम से दे सकती है लेकिन बाद में हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें 264 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिसमें सब से ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने ली और वरुन चक्रवाती और रविन्द्र जाड़ेजा ने 2-2 विकेटे ली और हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट ली और ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवरों में समेत दी.

भारत की शानदार बल्लेबाजी –

ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग 264 रन बनाते हुए 265 रनों का लक्ष्य दिया जिसके विरुद्ध में भारत ने शुरुआत करते हुए महज 30 रन पर ही अपनी पहली विकेट गवा दी शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए और फिर दूसरी विकेट भी जल्द ही 43 रन पर गवा दी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए, फिर आगे की पारी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी तरह से संभाली जिसमें 111 गेंदों में 91 रनों की पार्टनरशिप की फिर श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर जेम्पा की बॉल पर आउट हो गए, इसी तरह अक्सर पटेल 27 रन बनाकर अपनी विकेट खो दी और अंत में विराट कोहली जो कि काफी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे जिनकी बदौलत ही मैच भारत जीत पाई है वो अंत में अपने शतक से महज 16 रन दूर रहकर अपनी विकेट साधारण कैच देकर गवा बैठे जैसा कि हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली की विकेट जेम्पा ने ली और कोहली को शतक से फिर रख के चलता किया हालांकि कोहली की पारी शतक से काफी महत्वपूर्ण ओर एक जिम्मेदारी वाली पारी थी और अब से अंत में हार्दिक पांड्या जो कि एक बढ़िया और प्रेशर रिलीज वाली पारी खेलकर 3 छक्कों ओर 1 चौके की बदौलत 28 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह भारत ने कुल 6 विकेट खो के 4 विकेटों से ये जीत अपने नाम की ओर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। India Win Semifinal 🔥

फाइनल मैच कहा खेली जायेगी ?

जैसा कि आप सभी को पता होगा ओर नहीं पता हो तो हम बता देते है कि अगर भारत आज मैच नहीं जीतती तो फाइनल पाकिस्तान में खेली जाती क्योंकि इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित हुई है पर भारत और पाकिस्तान के नजदीकी रिश्ते अच्छे न होने के कारण भारत अपनी सारी मैच दुबई में ही खेलेगा फिर चाहे वो मैच कोई भी हो तो ये निश्चित है कि अब Final मैच दुबई में ही आयोजित होगा ओर वहीं खेला जायेगा।

Leave a Comment